IPL 2021 Qualifier 1: No Suresh Raina in Playoff match, first in CSK History | वनइंडिया हिन्दी

2021-10-10 670


Playoff in IPL 14 has started from today in which the first qualifier is being played between Chennai Super Kings vs Delhi Capitals. Today Chennai captain Mahendra Singh Dhoni won the toss in which he has decided to bowl first. If we talk about the playing 11 of Chennai Super Kings, then no change has been made in this team. Dhoni has today decided to go with the same team that he had fielded in the last match. That is, today in this match, Suresh Raina will not be seen in the field from Chennai.

आईपीएल 14 में आज से प्लेऑफ की शुरुवात हो गई है जिसमें पहला क्वालीफायर चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। आज टॉस चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जीता जिसमे उन्होंने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है। अगर बात करें चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11 की तो इस टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। धोनी ने आज उसी टीम के साथ उतरने का फैसला किया है जो उन्होंने आखिरी मुकाबले में उतारी थी। यानी आज इस मैच में चेन्नई की तरफ से मैदान में सुरेश रैना पर नहीं दिखाई देंगे।

#IPL2021 #CSKvsDC #SureshRaina